यादें
For some people all is left are memories. It is certainly a source of strength and hope. See what Mrs Khallas havs to say about memories.
ज़िन्दगी में सासों की तरह
बसी हुई यादें
दिल में धड़कन की तरह
धड़कती हुई यादें
लगती कुछ उजली उजली
फिर सुरमई हुई यादें
हवा की सरसराहट में
सरगोशी करती हुई यादें
आखों में भरकर फिर
बरसती हुई यादें
खाली होती ज़िन्दगी में
मेला लगाती हुई यादें
कुछ कागजों में ख़त
बनी हुई यादें
कहीं से आती हैं कुछ महकी सी
बहकी हुई यादें
बीते हुए पलों में फिर जीने को
तरसती हुई यादें
**********
आओ बना लें कुछ अच्छी यादें
थोड़ी मीठी कुछ खट्टी यादें
वक्त गुजर जाने पर फिर
चख लेगें ये सारी यादें
***********
दिल के आइने में तेरे अक्स उभर आये
बंद निगाहों में भी अश्क उभर आये
भरी महफिल में भी तन्हा रहे हम
तेरे हिज़्र के जख्म उभर आये
तेरी यादों से गिरां शाम को
पिये अश्क तो कदम लड़खड़ाये
**********
यूं ही चुपचाप आकर घेर लेती है तुम्हारी याद
दिल में एक अनजान तड़प उठती है हर रात
कभी चांदनी रात में मैं और मेरी तन्हाई
गुमसुम से करते हैं तुम्हारी बात
घेर लेती हैं तुम्हारी बाहें
और खामोश हो जाती है तब हर रात
उन हवाओं से भेजते हैं पैगाम दिले मुज्बर का
आती हैं खुशबू तुम्हारी जिन हवाओं के साथ
Poetry , Mrs Khallas, बेइमानी, यादें, रिश्ते, दर्द, माँ, सलाह, ईश्वर, जिन्दगी, उलझन