One fine morning I was challenged by my wife to write some Sher/Shayari (शेर/शायरी), instead of making fun of them . I quickly wrote two lines under the nickname (तख्खलुस) Khallas (खल्लास – bankrupt) due to my level of knowledge in Urdu. Very soon I started realising how appropriate is this title for me. Being a very curious child, I would get impressed with the great skills of people I come across and soon I will take a dive into it without a second thought, if the skill set is good for me or without realising its level of difficulty. Needless to say I could not excel in any particular skill I pursued and remained devoid of such treasure (hence Khallas). I had noting to lose now and started getting happier day by day. I also got the inspiration to publish the great work of my relatives and friends who made me look Khallas in every venture I had a go.
फरमाते हैं वो ज़ुबाने उर्दू से नहीं कोई सरोकार आपका |
फरमाया गौर तो तख्खलुस खल्लास में कोई ऐब न पाया ॥
पागल खल्लास
एक भद्र पुरुष ने दूसरे भद्र पुरुष से कहा :
पागल है खल्लास
व्यर्थ ही हँसता रहता है,
हमें तो जमाना हो गया मुस्कराये हुए ।
सही फरमाते हैं जनाब, महा पागल है खल्लास
व्यर्थ ही differential equations solve करता रहता है,
हमने तो जिंदगी बिता दी दो के पहाड़े में।
कौन नहीं जानता उस सिरफिरे को , एक और सज्जन बोले
व्यर्थ ही समस्या के समाधान में लगा रहता है,
इतना भी नहीं जानता समस्याये तो मात्र status symbol हैं|
वो अक्खड़ खल्लास, एक गड़मान्य सज्जन ने सहमति दी
व्यर्थ ही दुश्मनी मोल लेता है,
यह भी नहीं जानता हमसे तो जमाना दम भरता है|
अजी जाने भी दीजिये उस बेहुदे को, कहीं से नम्र निवेदन आया
व्यर्थ ही कविता पाठ करता है,
अजी कीचड़ में डेले मारने का अंजाम भी नहीं जानता है|
वो dumbo खल्लास, कहीं से कटाक्ष आया
व्यर्थ ही ज्ञान की तलाश में लगा रहता है,
अजी लदे पेड़ को तो खाक में ही शाख को झुकाना पड़ता है।
वो छिछोरा खल्लास, एक भद्र महिला से न रहा गया
व्यर्थ ही ठिठोली करता है,
प्यार का इजहार भी कहीं भरी महफ़िल में होता है॥
Poetry, खल्लास, शेर Vs शमशेर, खल्लास और Motivation, खल्लास और इश्क, Mr & Mrs खल्लास – नोंक झोंक, वार्तालाप, खल्लास – यूँ ही, खल्लास – ये क्या, एक कविता का प्रयास